मेरे बड़े --

Wednesday, January 21, 2015

गिफ़्ट मिला है ...गिफ़्ट मिला है ....

नानी -गिरिजा दी का भेजा गिफ़्ट तुम्हारे लिए मायरा...
-मायरा - आहा !!







-नाजुक चंचल है
नन्ही कोंपल है
पत्तों पर शबनम सी निर्मल
झिलमिल-झिलमिल है
फुलबगिया सी मेरी गुडिया
कोमल--कोमल है
रेशम सी गभुआरी अलकें
पलकें हैं पंखुडियाँ
कोई आहट सुनती है तो
झँपकाती है अँखियाँ ।
विहगों के कलरव जैसी वह
हँसती खिलखिल है ।फुलबगिया सी ...
किलक-किलक कर पाँव चलाती
चप्पू दोनों हाथ चलाती
पंखुडियों से होंठ खोल कर
आ.आ..ऊँ..ऊँ..ऊँ बतियाती ।
नदिया की धारा बहती ज्यों
कलकल कुलकुल है ।फुलबगिया सी...
नन्हे नाजुक हाथ
हथेली नरम नवेले पत्ते
शहतूती सी हैं अँगुलियाँ
गाल शहद के छत्ते ।
फूलों की टहनी पर जैसे
चहके बुलबुल है । फुलबगिया सी ...

1 comment:

  1. धत्त तेले की, मायला का गिफ्ट देखना तो भूल ही गए थे नानू!!!
    शब्द नहीं है, गिरिजा जी की कविता की खूबसूरती बयान करने को...!

    ReplyDelete

बस! आपका आशीष बना रहे ...