मेरे बड़े --

Tuesday, October 28, 2014

ठुमक -ठुमक "मायरा" चलत

  ठुमक -ठुमक "मायरा" चलत

अब मोटी नानी को दौड़ा दौड़ा कर दुबला कर दूँगी ...
 -मायरा






 




 ठुमक -ठुमक "मायरा" चलत
नानी को नचाने -२

नानी आये पीछे-पीछे
मायरा भागे आगे...
नन्हे-नन्हे पैर हिले
छुन-छुन पायल बाजे....
ठुमक -ठुमक "मायरा" चलत
नानी को नचाने.....२

एक जगह टिकती नहीं
ये छोटी पिदुकली
लेटते ही पलटी मारे
देखते रहें सारे...
ठुमक -ठुमक "मायरा" चलत
नानी को नचाने.....२

नानी उसको गोद ले तो
चार बाल नोंच ले
कभी चश्मा खीच ले
और नाक भी दबोच ले
नानी से ही खिचड़ी खाए
और झूला झूले...
ठुमक -ठुमक मायरा चलत
नानी को नचाने.... २

     
http://yourlisten.com/Archana/thumak-thumak-mayara-chalat

Tuesday, October 21, 2014

पहली धन तेरस

मेरी और मेरे परिवार की और से दीपावली की शुभकामनाएँ

Saturday, October 18, 2014

नन्ही अभिनेत्री

- हेल्लो मैडम !!! मायरा जी ,आप किस सिलसिले में यहाँ आई हैं ...
-यू डोंट नो ? .....छ: महीने पहले यहाँ एक फिल्म साईन की है ....उसी सिलसिले में....आती रहती हूँ
-ओह .... कुछ बताएँगी कितना अमाउंट ?
-हाँ हाँ क्यों नहीं ,... उतना मिलता है ,जितना आज तक किसी को नहीं मिला होगा .......स्नेहाशीष अनकाउन्टेबल ......... बस वही बटोरने आती हूँ ...
-प्लीज .... एक फोटो .....
- जी लीजिए ... बेझिझक !!!

मैं परियों की शहजादी




अपुन पैदाइशी स्टाईलिश हैं बाबा !!!

एक से बढ़कर एक ट्रेनर हैं मेरे पास ..... और सबको टक्कर देना पड़ता है ....


Thursday, October 16, 2014

मेरा पहला स्वेटर

नानी को बुनाई का बहुत शौक है ,बहुत मतलब बहुत ही ज्यादा ...
कहती है शादी की पहली वर्षगाँठ पर नानू ने तीन किताबें गिफ्ट में दी थी -एक सिलाई ,दूसरी  कढ़ाई और तीसरी बुनाई की ....कभी दिखाऊँगी फोटो उनकी भी
घर में सबने पहने हैं उनके बुने स्वेटर
...
आज मेरा स्वेटर भी कम्प्लीट कर दिया ...ये मेरा पहला स्वेटर है ...देखिए ...कैसा लगा ?....
अच्छा लगा तो मेरे साथ बोलिए -
थैंक्यू नानी....लव यू !!!

Tuesday, October 14, 2014

खरगोश और पुच्चू

पुच्चू-सुना है - मायरा की नानी को दोस्त लोग  "सुपर नानी" के नाम से पुकारने लगे हैं
मायरा खरगोश -ह्म्म्! सुना तो है

पुच्चू-और वहां नानी को सुपर नानी बनाने वाली मायरा का ही कोई जिक्र नहीं ....

मायरा खरगोश - अरे !ये सब ब्लॉगर लोग हैं ,आपसी समझ तगड़ी हो गई है इनकी ......इनकी बात तो मैं भी समझती हूँ ,तुम जैसे बीच में भड़काने वाले आते हैं और चले जाते हैं ....:-D
मैं तो कहती हूँ तुम भी परदे के पीछे से काम करना सीखो .....
पुच्चू -जैसे ?
मायरा खरगोश -.....जैसे अब किसी से जाकर  ये न कहना  कि " मायरा"मंगल पर जाने की तैयारी कर रही है .....
नानी और मैं मिलकर प्लान बनाते है ...बुद्धू
.
.
.
सारे लोग मुझे ही प्यार करते हैं ,इसलिए नानी का असली नाम तक भूल गए ....हुर्रे !!!!!
पुच्चू - ओह! तो ये बात है .....हमारी नानी -"सुपर नानी"........हुर्रे!!!!

Sunday, October 12, 2014

हाथी की शामत

आज हाथी को छोडूंगी नहीं ..... .दर्जी के कपड़े गंदे किए थे न ! .....दर्जी ने सुई चुभाई तो कुछ गलत नहीं किया बल्कि ठीक किया .....
.
.
.
राह चलते किसी से कुछ माँगना नहीं चाहिए ....और रोज रोज तो बिलकुल भी नहीं ........
कोई दे तब ले सकते हैं ,अगर अपनी पसंद की चीज हो .... :-(
नानी भी ले लेती थी जब छोटी थी और बालमंदिर से आते हुए अंकल देते थे -जो नानी के पापा के फ्रेंड थे -किशमिश और गटागट की गोली .....
.
.
.
:-D

Saturday, October 11, 2014

नानी का चश्मा

आज मैं छह महीने की हो गई...
कल मैंने साबी चाचा का चश्मा झपटा था ,आज नानी की बारी है

Friday, October 10, 2014

चतुर खरगोश

शेरनी  (नानी).... :P को मजा चखाने की तैयारी कर ली है .....घुटने पर खड़े होने की कोशिश में बिस्तर छोड़ गुड़कना तो आ गया है मुझे ....
बस झांसे में आई ही समझो .....फुर्सत नहीं मिलने वाली अब मुझसे ....फेसबुक वेसबुक सब भूल जायेगी

Monday, October 6, 2014

मेरा पहला दशहरा

दशहरे पर मैं अपने बड़े घर गयी ,बड़े दादा-दादी के साथ दशहरा मनाया ,घर में नवरात्रि में देवी पूजा भी होती है ,मैंने नई-नई फ्रॉक पहनी ,नानी ने मेरे लिए फ्रॉक खरीदी फोटो भेजी ,रांची में थी न !
और गरबे के लिए पापा लहंगा चुनरी भी लाए ......